Most T20 Runs: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मंगलवार (13 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर दो खास रिकॉर्ड बना दिए। वॉर्नर ने 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था।